रामनगर-(बड़ी खबर) कल से शुरू होगा पहाड़ को जाने वाली कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात बसों का संचालन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – राज्य सरकार द्वारा जारी अपनी नई एस ओ पी के बाद नैनीताल कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात ने भी अपनी यातायात बसें कल से प्रारंभ करने की धोषणा की।नैनीताल कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात के सभी वाहन स्वामियों एवं कंपनी ने एक मीटिंग कर फैसला लिया कि कल दिनांक 11 जून से रामनगर से कुमाऊआदर्श मोटर यातायात की चार सर्विस चलेंगी। जो कि सुबह 5:30 बजे मानीला भिकियासैन दूसरी सर्विस 10:00 बजे सराइखेत नागचूलाखाल तीसरी सर्विस 1:00 बजे मनीला ड़बरा चलाई जाएगी। उसके पश्चात दूसरे दिन अन्य मार्गों पर भी सर्विस बढ़ाई जाएंगी यह सूचना कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात के सचिव नारायण सिंह रावत ने कॉर्बेट हलचल के प्रतिनिधि चंद्र शेखर जोशी से वार्ता में कहीं।