पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,
बरेली 25, जून, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन निम्नवत किया जायेगा। इन गाड़ियों की रेक संरचना, चलने के दिन एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
- 02527 रामनगर-चण्डीगढ़ विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 05 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
- 02528 चण्डीगढ़-रामनगर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 05 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।


