रामनगर – नैनीताल जिले के रामनगर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने से मचा हड़कंप, जिनमें से एक व्यक्ति गुलरघटटी, एक जस्सागाँजा और एक रामपुर से आया था। उनका रैंडम कोरोना टेस्ट किया गया था।डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि तीन लोगों की रैंडम टैस्ट रिपोर्ट पाँजिटिव आई है, तीनों व्यक्तियों को आइसोलेशन में रख दिया गया है, जबकि उनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आस्थान माल में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन को माल बन्द करने के लिए कहा गया है ,वहीं उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि आस्थान माल को सैनिटाइजर करने के बाद बंद करा दिया गया है।