रामनगर मे बडा़ कोरोना का ग्राफ आज 42 लोग कोरोना पॉजिटिव।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर -कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।आज रामनगर में 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से एक बार फिर से रामनगर के लोगों में कोरोना को लेकर डर बैठ गया है। कोरोना के नोडल सहायक डॉ संतोष बधानी ने बताया कि सोमवार को 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ये सभी लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आये थे। बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग कर कुछ लोगों को क्वारंटाइन में रखा था। सोमवार को 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।उन्होंने बताया कि सभी लोगों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है।

Ad_RCHMCT