रामनगर मे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ आज 5 बैंक कर्मी सहित 17 लोग आये कोरोना पॉजिटिव।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर मे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ आज 5 बैंक कर्मी सहित 17 लोग कोरोना पॉजिटिव
रामनगर – क्षेत्र में कोरोना का ग्राफ फिर से दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रशासन द्वारा भी लोगों को बार बार सतर्क रहने को बोला जा रहा है। आज 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।गुरुवार को कोरोना के नोडल सहायक अधिकारी संतोष बधानी ने बताया कि बीते दिनों नगर में कोरोना टेस्टिंग के दौरान और कंटेन्नमेंट जोन मे लोगों की कोरोना जांच की गई थी।उसके अलावा एक बैंक मे एक पाँजीटिव आने के बाद बैंक को बन्द कर कर्मचारियों का टेस्ट किया था। बताया कि गुरुवार को 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।जिसमें 1पीरुमदारा,1लखनपुर,5नैनीतालबैंक,1बैलपड़ाव,1 भवानीगंज,2खताड़ी,1सल्ट,1हल्द्वानी,1भरतपुरी,1चिल्किया,1बम्बाघेर,1मोतीमहल के निवासी हैं। बताया कि संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सतर्क रहें, सामाजिक दूरियों का पालन और शासन-प्रशासन द्वारा दिये गये नियमों का पालन करें।सैनेटाइजर का उपयोग करें और सर्तक रहें।