रामनगर – क्षेत्र मे कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।आज 37 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग और शहर मे हड़कंप मच गया।कोरोना के नोड़ल अधिकारी डाँ प्रशांत कौशिक ने बताया की आज 37 लोगों की रिपोर्ट सरकारी लैब से ,1 प्राइवेट लैब और 1 रैपिड टैस्ट मे कोरोना पाँजीटिव आयी है।उन्होंने बताया की आज 226 लोगों की रिपोर्ट आई है अभी आज तक के मिलाकर लगभग 714 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि आज शहर मे 2 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं।एक माइक्रो कंटेन्नमेंट जोन रेलवे क्रासिंग के पास और दूसरा भरतपुरी मे बनाया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने, मास्क पहनने, डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की और सरकार के दिये नियमों का पालन करने की अपील की है।