रामनगर-यंग स्टार क्रिकेट क्लब दिल्ली ने जीता सुदीप मासीवाल मेमोरियल T-20 कॉर्बेट कप।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर कॉर्बेट क्लब द्वारा आयोजित सुदीप मासीवाल मेमोरियल T-20 कॉर्बेट कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोनीपत इलेवन व यंगस्टर क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच खेला गया।

सोनीपत इलेवन के कप्तान विक्रम खत्री ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनीपत इलेवन ने 17 वे ओवर में 70 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रभाकर ने 18 व नीतू ने 13 रनों का योगदान दीया मनीष ने 5 रन देकर 5 व योगेश ने 2 विकेट प्राप्त किए 71 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम यंगस्टर क्रिकेट क्लब दिल्ली ने 8 वे ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर यंगस्टर दिल्ली की ओर से परवेश ने 6 चौकों व 1 छक्कों की मदद से 36 व सुनील ने 30 रनो का योगदान दिया ।सोनीपत इलेवन की ओर से नीतू ने 3 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार यंग स्टार क्रिकेट क्लब दिल्ली ने 2021 कॉर्बेट कप के फाइनल को 8 विकेट से फाइनल मैच को जीत लिया। इस मैच के मुख्य अतिथि भगीरथ लाल चौधरी पूर्व पालिका अध्यक्ष , भास्कर मासीवाल ,श्वेता मासीवाल (वत्सल फाउंडेशन) ,दानिश खान पत्रकार abp न्यूज़ , खुशाल रावत न्यूज़ , शकील अंसारी , शमीम दुर्रानी , डॉ बंकिम हल्दर , नईम सैफी ,सौरव अरोरा, फैजुल हक़ , बलविंदर सिंह, विक्की शर्मा , विक्रम बिष्ट , करन बिष्ट , खुर्शीद अंसारी , मुन्तिज़ार रज़ा सभासद, हेमा छिम्वाल आदि विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

मैच के मेन ऑफ दा मैच यंग स्टार क्रिकेट क्लब दिल्ली के मनीष सहरावत को सुमित मेहरोत्रा की स्मृति मे संतोष मेहरोत्रा (मेहरोत्रा स्पोर्ट्स) द्वारा प्रदान किया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सुनील डागर शेमपी दिल्ली फेयर प्ले अवार्ड ताज क्रिकेट क्लब मेरठ , बेस्ट बॉलर मनीष सहरावत (दिल्ली) बेस्ट फील्डर दीपक खत्री दिल्ली बेस्ट बैट्समैन वीरेंद्र दहिया दिल्ली , बेस्ट विकेट कीपर जितेश सिरोहा दिल्ली , सिक्सर किंग हर्ष त्यागी मेरठ रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

इस मैच के अम्पायर नवीन चंद्र जोशी व गोपाल कांडपाल अनस अकरम स्कोरर एवं नमित अग्रवाल कॉमेंटेटर रहे। इस दौरान इशरत अली, फरीद कुरैशी, मनीष कुमार, हुसनतारा, संरक्षक अरविंद चौधरी ,उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट ,संरक्षक नवीन चंद्र जोशी अध्यक्ष ,आयोजन समिति दीपक शर्मा ,सचिव इसरार अंसारी, उपसचिव इमरान हुसैन, कोषाध्यक्ष शाह फैसल ,मानवेंद्र काराकोटी ,सुंदर बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT