रामनगर – विगत कुछ दिन पूर्व पीरुमदारा रामनगर क्षेत्र अंतर्गत से अज्ञात चोरों द्वारा वादी जितेंद्र सिंह, निवासी बद्री विहार पीरुमदारा रामनगर की मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के संबंध में कोतवाली रामनगर में दिनांक 14 अप्रैल 2021 को एफ.आई.आर. नंबर-236/21, धारा-379 आई.पी.सी. पंजीकृत कराया गया। उक्त चोरी की विवेचना के दौरान उपनिरीक्षक भगवान महर चौकी प्रभारी पीरुमदारा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति निवासी टांडा मल्लू रामनगर उपरोक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ग्राम बसई रामनगर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में
1- उप निरीक्षक भगवान महर
2-आरक्षी जगदीश जोशी
3-आरक्षी चारू पंत (चौकी पीरुमदारा) सम्मिलित रहे।


