चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिग उ0नि0 नरेन्द्र कुमार मय कानि0 537 संजय दोसाद व कानि0 616 प्रकाश चन्द्र के दौराने चैकिग अभियुक्त भूपेन्द्र सिह मेहरा उर्फ मोनू पुत्र स्व0 देवेन्द्र सिह मेहरा निवासी गजपुर छोई रामनगर जिला नैनीताल उम्र 34 वर्ष दाबका पुल से दाबका नदी की ओर जाने वाला रास्ता रामनगर नैनीताल से एक प्लास्टिक के सफेद कट्टे मे 5.676 किलोग्राम गाजा, बरामद किया।जिसके तहत उस पर धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम मे मौजूद रहे उ0नि0 नरेन्द्र कुमार, कानि0 537 संजय दोसाद,कानि0 616 प्रकाश चन्द्र।


