रामनगर – विकास खण्ड के ग्राम पीरुमदारा मे एक युवक और एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर उन्हें रामनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।वहीं मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि पीरूमदारा बंदोबस्ती निवासी युवक गांव में ही एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता है। उसी फैक्ट्री में ग्राम टांडा की एक युवती भी काम करती है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को दोनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें एक युवक हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद युवक व युवती को स्थिति खराब होने के कारण आईसीयू में भर्ती कर लिया।
पुलिस ने दोनों के परिजनों से पूछताछ की। युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुबह फैक्ट्री में काम करने के लिए निकली थी। पुलिस ने भी दोनों से पूछताछ का प्रयास किया, लेकिन हालत खराब होने की वजह से वह कुछ नहीं बता पाए। पुलिस अब पूछताछ के लिए उनके पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रही है। पुलिस के मुताबिक युवक विवाहित है।


