रामनगर-वन विभाग की टीम ने पेट्रोल के टैंकर से बरामद किया भारी मात्रा में लीसा, की बड़ी कार्यवाही।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए एक पेट्रोल के टैंकर से भारी मात्रा में लीसा बरामद किया है। सुबह रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के वन कर्मचारियों ने मोहान फॉरेस्ट गेट पर चेकिंग के दौरान एक पेट्रोल के टैंकर को रोकते हुए उसकी जांच शुरू कर दी जांच के दौरान वन विभाग की टीम ने पेट्रोल के टैंकर में भारी मात्रा में लीसा भरा हुआ बरामद किया साथ ही टीम ने वाहन में सवार चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया। मामले में कोसी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान टैंकर से चार सौ टीन लिसा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि यह लीसा चोरी से अल्मोड़ा जनपद से रानीखेत होते हुए रुद्रपुर ले जाया जा रहा था। लेकिन वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इसे पहले ही पकड़ लिया उन्होंने बताया कि मामले में टैंकर चालक हरीश सिंह व परिचालक संतोष सिंह निवासी लमगढा जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन अपराध दर्ज करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही चालक व परिचालक से पूछताछ भी की जा रही है।