रामनगर – (चन्द्रशेखर जोशी)- बुधवार को विधिक सेवा समिति रामनगर द्वारा जीजीआईसी इंटर कॉलेज रामनगर जिला नैनीताल में माइक्रो लीगल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज जूनियर डिविजन कुलदीप नारायण व अंडर ट्रेनिंग न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल गोयल रामनगर द्वारा किया गया। जिसमें श्रीमान कुलदीप नारायण ने जीजीआईसी की छात्राओं को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की विधिक जानकारी देते हुए छात्राओ के प्रश्नों के जवाब देकर अपने अनुभव भी साझा किये उन्होंने कई उदाहरण शिक्षा से संबंधित भी साझा किये, अपने वक्तव्य में उन्होंने कानून की विधिक जानकारी दी। इस दौरान सिविल जज जूनियर डिविजन कुलदीप नारायण, अंडर ट्रेनिंग न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल गोयल ,अधिवक्ता गणेश कुमार गगन, सिद्धार्थ अग्रवाल, पीएलबी जीवन सत्यवली कोर्ट स्टाफ रवि कुमार विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


