रामनगर-वृक्षारोपण और विचार गोष्ठी कर कल्पतरु वृक्षमित्र ने मनाया हिमालय दिवस।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कल्पतरु वृक्षमित्र संस्था से जुड़े सदस्यों ने हिमालय दिवस पर पौधरोपण करके विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
टेढ़ा गांव में कोसी जैव विविधता उपवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिंदी विभाग के प्रो0 अधीर कुमार रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के भूगोल के बिना उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। फिर भारत में हिमालयराज तो इसका मुकुट है, जो नगपति है। आज उपयोगिता के आधार पर किसी भी वस्तु या व्यक्ति की संरक्षा होती है। अगर हम उसी दायरे में भी सोचें तो भी हिमालय को बचाना खुद को और मानव जाति को बचाना है। इस दौरान वक्ताओं ने हिमालय को जीवन का आधार बताया और सरकार से इसके संरक्षण के लिए हरसंभव उपाय करने की अपील की। साथ ही नागरिक समाज से भी हिमालय के संरक्षण हेतु आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अतुल मेहरोत्रा, मितेश्वर आनंद, नवीन तिवारी, गणेश रावत, राजेश भट्ट, विजय सिंह, अनुपम शुक्ल, जयपाल रावत, बीएस डंगवाल, बबलू गुप्ता, बीएस नेगी, सुनीता कुमारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: महिला पटवारी और कानूनगो के साथ अभद्रता, सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप
Ad_RCHMCT