रामनगर-सेवा ही संगठन मे विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने आगनवाड़ी कार्यकर्तीयों को दिये कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- नगर पालिका परिषद ग्रीन वैली परिसर में विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा आगनवाड़ी कार्यकर्ती व सुपरवाईजर को कोरोना सुरक्षा का वितरण करते हुऐ कहा कि हमे अपने फ्रंट लाइन वर्करों की सेहत व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा उन्ही के कंधों पर आमजनमानस के स्वास्थ्य सुरक्षा की जिम्मदारी है हमारे फ्रंटलाइन वर्करों की जिम्मेदारी है वे कोविट के नियमो का पालन आम जनता से कराए ओर उन्हें सुशात्मक उपाय की जानकारी दे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने कहा कि पालिका सरकार के सभी योजनाओं को धरातल तक पहुचाने के लिए कटिबद्ध है । आज जब सरकार कर के विधायक , ब्लाक प्रमुख रेखा रावत व पालिका अध्यध उपजिलाधिकारी एक साथ सामंजस्य बनाकर स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करे। इस कार्य के लिए धन की कोई कमी नही होने दी जायेगी। अभी 2. 50 लाख रुपया विधायक निधि से दिया जा रहा ह। उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने कहा कि जब कर्मचारी फ्रन्ट लाइन में कार्य कर रहा हो और जनप्रतिनिधि उनका मनोबल बढ़कर मार्गदर्शन कर रहे हो तो हमारी कार्य करनेबकी शक्ति भी बढ़ जाती है। इस अवसर पर कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, भावना भट्ट ,नरेन्द्र शर्मा, राकेश अग्रवाल,नवीन करगेती, रामभरोसे लाल डब्बल ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बालविकास परियोजना सुपरवाइजर गीता आर्या, नगर पालिका परिषद से राजकुमार भारती , दीपचंद्र ,जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र चौहान, किशोरी लाल, कॉपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष ब्रह्मदेव झा, सरिता महेरा, पुरन नैनवाल, जगदीश चन्द्र लोहनी, अशोक गुप्ता, कुलदीप शर्मा , इन्दर महेरा, दीप्ती बिष्ट सहित आंगन बाड़ी कार्यकर्ती दीपा थापा, प्रेमा पाण्डेय, प्रीति देवल, सरस्वती जोशी , तारी जोशी, तब्बसुम, कविता चन्द्रा, समारेज, सुनीता रानी, चांदनी, गीता वर्मा, सत्याशी शर्मा, मीरा भारती आदि उपस्थित थे।