रामनगर-स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आने पर नगर पालिका से 50 लाख रुपये के अवस्थापना निधि के अंतर्गत योजनाओं के मांगे प्रस्ताव।।

ख़बर शेयर करें -

स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आने पर नगर पालिका को मिला 50 लाख का ईनाम
रामनगर – अटल निर्मल नगर पुरुस्कार योजना के अंतर्गत स्वछता के क्षेत्र में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर स्थानीय नगर पालिका को शहरी विकास मंत्रालय की ओर से 50 लाख रुपये की धनराशि इनाम बतौर स्वीकृत की गयी है। उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि बीते 3 माह पूर्व पालिका ने उक्त योजना में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था जिस सन्दर्भ में शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखंड के द्वारा इनामी धनराशि 50 लाख रुपये के लिये स्थानीय नगर पालिका से अवस्थापना निधि के अंतर्गत योजनाओं के प्रस्ताव मांगे है। श्री त्रिपाठी ने रामनगर नगर पालिका की इस उपलब्धि का श्रेय पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम, पालिका सभासदो व पालिका परिवार को दिया। इधर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ईओ श्री त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन व कार्यो की बदौलत मिली इस उपलब्धि के लिए उनको श्रेय दिया।