लाखों रुपये की खैर की लकड़ी बरामद तस्कर फरार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – लकड़ी तस्करों अवैध रूप से 14 पेड़ खैर के काट डालें सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काटी गई लकड़ी का कैंटर तो बरामद कर लिया लेकिन लकड़ी तस्कर भाग गये। वन विभाग ने लकड़ी की कीमत लगभग 3 लाख रुपए से बता रही है । जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत अपर कोसी ब्लॉक के स्मृति वन क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञात लकड़ी तस्करों ने जंगल में 14 खैर के पेड़ काट दिए ,घटना की सूचना कोसी रेंज के रेंजर आनंद रावत को मिलते ही उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक तस्कर मौके पर कैंटर वाहन को छोड़कर फरार हो गए रेंजर रावत ने बताया कि लकड़ी को कैंटीर संख्या यूपी 15 एटी/3721 मैं खैर की लकड़ी काटकर ले जा रहे थे लेकिन बारिश के कारण जंगल में पानी एकत्रित होने के कारण जमा हुई मिट्टी में उक्त वाहन फस गया तब तक वन कर्मी मौके पर पहुंचे ही थे कि तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए उन्होंने बताया कि अज्ञात तस्करों द्वारा जंगल से 14 पेड़ खैर के काटे गए हैं तथा विभाग द्वारा वाहन व लकड़ी को जप्त करने की कार्यवाही करते हुए तस्करों की तलाश शुरू कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ 1 अपराध भी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि पकड़ा गया वाहन उत्तर प्रदेश के बागपत इलाके का है तथा वाहन स्वामी की भी तलाश की जा रही है ।