लालकुआं – क्षेत्र के समीप सुबह नगर के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर के समीप जंगल मे एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।
सुबह जब लोग घूमने गये तो बस्ती से करीब 100 मीटर दूर नवजात का शव एक कपड़े में लिपटा हुआ पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात अविकसित शिशु का शव कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी फिलहाल शव को सुरक्षित कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है साथ ही उसका डीएनए करवाया जाएगा।
आपको बता दें की कोतवाली क्षेत्र अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 समीप जंगल में एक नवजात बच्चे का शव शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर जंगल में फेका गया। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।


