मौलेखाल – राज्य के कुमाऊ के सल्ट से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां यह कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत की सूचना आ रही है।उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुघर्टनाओं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को हुए एक हादसे में वाहन चला रहे वाहन चालक और उसमें सवार 6 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और गांव में मातम छा गया । मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में गिरे लोगों को बाहर निकालकर हायर सेंटर भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौलेखाल सल्ट निवासी ललित कुमार पुत्र भूपाल कुमार अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ बृहस्पतिवार दोपहर बोलरो कार से डोटियाल गांव से अपने गांव मौलेखाल की ओर जा रहे थे।
कार को रणथमल सल्ट निवासी 28 वर्षीय वाहन चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह चला रहा था। इसी दौरान डोटियाल से मौलेखाल जाते समय डोटियाल से लगभग 1 किलोमीटर आगे बोलेरो नम्बर-uko4ta9133 अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक सुरेंद्र सिंह तथा ललित की 6 वर्षीय बेटी दीक्षा की मौके पर मौत हो गई। जबकि 33 वर्षीय ललित, उसकी 30 वर्षीय पुष्पा व 3 वर्षीय छोटी बेटी कोमल गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।