हरिद्वार-(सराहनीय) प्रेमनगर आश्रम कर रहा है कोरोना काल में आम जनमानस की सेवा।।

ख़बर शेयर करें -

प्रेमनगर आश्रम कर रहा है कोरोना काल में आम जनमानस की सेवा

आश्रम से चार सौ भोजन किट हुई सतपुली रवाना

देहरादून – प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सतपाल महाराज की प्रेरणा से हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम कोरोना काल में गरीब,असहाय एवं कोरोना प्रभावित लोगों की मदद को लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में आज जरूरतमंदो की मदद के लिए चार सौ भोजन किटों को आश्रम द्वारा सतपुली रवाना किया गया।


सतपाल महाराज की प्रेरणा से प्रेमनगर आश्रम प्रबंधन समिति कोरोना काल में लगातार कोरोना संक्रमित की देखरेख करने के साथ-साथ जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुँचाने का प्रयास कर रही है। आश्रम प्रबंधन समिति के महामंत्री रमणीक भाई ने कहा कि प्रेमनगर आश्रम ने जहां एक और अपना सौ कमरों का भवन क्वारंटीनसेंटर के लिए निःशुल्क भोजन एवं एंबुलेंस सहित प्रशासन को उपलब्ध कराया है वहीं दूसरी और अब आश्रम कोरोना प्रभावित गांवों के लिए भोजन किट भी उपलब्ध करा रहा है। आज भी प्रेमनगर आश्रम से चार सौ भोजन किटों को लेकर एक ट्रक पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

देहरादून-(बड़ी खबर)राज्य में 1 जून तक बढ़ा कोविड़ कर्फ्यू

समय में भी थोड़ा परिवर्तन

इस दिन खुलेंगी किराने की दुकानें।।

ये भी पढिये

रमणीक भाई ने बताया कि आश्रम द्वारा भेजी गई एक किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, मसाले, तेल, मास्क, सेनटराइज इत्यादि जरुरी सामग्री पैक की है। रमणीक भाई ने कहा कि आश्रम शुरू से ही समाज सेवा के कामों में बढ़चढ़ कर कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें सरकार के नियमों का पालन करना है तथा इस समय आम जनमानस की सेवा करनी है यही सच्ची राष्ट्र सेवा है। रमणीक भाई ने कहा कि आश्रम पूरे भारत में अपने केन्द्रों से प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से जरुरतमंदों की सेवा में तल्लीन है। आश्रम से कीट रवाना करने के अवसर पर आश्रम प्रबंधन समिति के प्रबंधक पवन कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali