रामनगर – उत्तराखंड के पारंपरिक त्योहार हरेला पर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में पूरे उल्लास के साथ मनाते हुए पर्व की बधाई देते हुए प्रदेश के खुशहाली होने की कामना की । कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हरेला कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बताया कि हरेला पर्व उत्तराखंड का पारंपरिक त्यौहार है तथा इस त्यौहार के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए लोग इसे मनाते हैं उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हरेला सक्रांति भी मनाई जाती है तथा सावन के माह में दो हफ्ता पूर्व हरेला बोया जाता है तथा आज के दिन से हमारे पुरोहित घरों घरों में जाकर विधिवत पूजा अर्चना के बाद इसे काट कर आशीर्वाद के रूप में सिर पर रखते हैं तथा पर्व को लेकर पकवान भी बनाए जाते हैं कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने हरेला बोया था तथा उसका आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद काटते हुए अपने शहर प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की गई उन्होंने बताया कि पर्व को लेकर खेतों में 22 प्रकार के अनाज बोये जाते हैं। उन्होंने सभी से ही इस पर्व को सभी से खुशहाली उल्लास के साथ मनाने की अपील की। साथी पार्टी कार्यालय में हरेला पर्व को लेकर बनाए गए विभिन्न प्रकार के पकवानों का भी लोगों ने आनंद लिया। इस दौरान नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र हरबोला, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, मालधन मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश ,अनिल अग्रवाल खुलासा, प्रकाश पपनै, विनय पडालिया, सभासद मुजाहिद ,अजमल, वीरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।





