हल्द्वानी-गौला नदी मे नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत परिवार में मचा कोहराम।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – गौला नदी मे नहाने गये युवक की गौला नदी में डूबने से मौत की खबर आ रही है यहां दोस्तों के साथ घूमने आया युवक गौला नदी में नहाने के दौरान डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर मामले की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को देने पर मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  होली के अवकाश को लेकर जारी हुआ ये आदेश

मिली जानकारी के अनुसार समसूद्दीन गली थाना किला मण्डी जनपद बरेली निवासी 21 वर्षीय अरबाज पुत्र सुलतान रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ घूमने आया था। दोपहर में चारों दोस्त काठगोदाम पुल के पास गौला नदी में नहाने उतर गये। इस बीच अरबाज गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। इस पर आस-पास के लोग मौके पर एक‌त्र हो गए और उन्होंने युवक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी गहरा होने के चलते वह उसे बचाने में नाकाम रहे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इस बीच मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवान मनोज बहुखंडी ने नदी में डूबे युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।