हल्द्वानी – राज्य में भी आत्महत्या के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। सोमवार की शाम अज्ञात कारणों के चलते राजपुरा राजकीय इंटर कॉलेज के निकट एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि युवती हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती थी।
पुलिस के अनुसार राजपुरा निवासी युवती दोपहर करीब 1:30 बजे कॉलेज से घर आई, खाना खाकर वह अपने कमरे में चली गई। शाम तक जब वह बाहर नहीं आई तो परिजन उठाने पहुंचे तो वह पंखे से लटकी मिली। परिजन तत्काल बेस हॉस्पिटल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। हल्द्वानी कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही।वहीं मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।




