हल्द्वानी – नैनीताल जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रीति प्रियदर्शिनी ने लंबे समय से एक ही थाने और चौकी पर बैठे कांस्टेबलों के तबादले कर दिए हैं जिले में 102 कांस्टेबलों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं कई लंबे समय से तराई के थानों मे ड़टे थे तो कई लंबे समय से पहाड़ में चढ़े हुए थे आखिरकार लंबे समय कि वर्कआउट के बाद एसएसपी ने आज लंबे समय से थाने चौकी में तैनात इन कांस्टेबलों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।
वहीं एस एस पी के आदेशानुसार आज जनपद नैनीताल में नियुक्त निम्नलिखित पुलिस कर्मचारी गणों को थानों/शाखाओं में निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के उपरांत रिक्ति के सापेक्ष उनके नाम के सम्मुख अंकित थानों/ शाखाओं में स्थानांतरित किया गया है।देखिये पूरी लिस्ट।