हल्द्वानी-व्यापारी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा 6 गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – राजा राम शर्मा पुत्र स्व0 मथुरा प्रसाद शर्मा निवासी शिवालिक पुरम हल्दूचौड़ लालकुआँ द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि कुछ अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा वाहन संख्या UP27T-8100 मे आकर मेरे बैग जिसमे 150000/- रुपये नगदी तथा लाईसेन्सी रिवाल्वर न0- 1603.5 मय 09 जिन्दा कारतूस, रिवाल्वर का लाईसेन्स, आधार कार्ड, डी0एल0, पैन कार्ड की छायाप्रति थे लूट कर भाग गये । जिस पर थाना लालकुरआँ पर मुकदमा वादी की तहरीर पर FIR NO- 63/2021 पंजीकृत किया गया । श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के दिशा निर्देशन एंव श्री देवेन्द्र सिंह पींचा अपर अधीक्षक अपराध/यातायात जनपद नैनीताल, डा0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक महोदय नगर हल्द्वानी एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय लालकुंआ व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे द्वारा 03 टीमे 1- SOG प्रभारी मनोज रतूणी 2- SSI रोहताश सिह 3- SSI द्वितीय मुनब्बर हुसैन के नेतृत्व मे गठित कर सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांश टीम की मदद ली गयी एवम मुखबिर मामूर किये गये। एवं रात्री मे ही रुद्रपुर किच्छा, बरेली , शाहजहापुर, भमौरा, हरदोई, उत्तर प्रदेश आदि स्थानो मे सघन अभियान चलाया गया । तलाशी क्रम मे अभियुक्त दीपक और अरुणेश को लालकुआँ क्षेत्र मे दिनांक 27/02/2021 को समय 17.15 बजे मे गिरफ्तार किया गया जिनसे लूट की धनराशि व तमंचा भी बरामद हुआ । इन्ही अभियुक्त से घटना मे प्रयुक्त होण्डा सीटी कार UP27T-8100 भी बरामद हुयी । पूछने पर अभियुक्त दीपक और अरुणेश ने शिवालिक पूरम की लूट की घटना को अनजाम देना कुबूल किया और अन्य साथियो के साथ 27/02/2021 की रात्री सैटैलाईट सिटी बरेली मे मिलने की योजना होना बताया ।
लूट के अन्य अभियुक्त गण के बरेली क्षेत्र मे होने की सूचना पर पूर्व मे रवानशुदा टीमो को बरेली रवाना होने के निर्देश दिये गये और स्वयं रवाना होकर अभियुक्त के बताये अनुसार सैटेलाईन सिटी बरेली पहुँचे जहाँ घटना मे शामिल अन्य 04 अभियुक्तो को मय लूट की धनराशि, लूटा गया रिवाल्वर व घटना मे प्रयुक्त 02 तंमचे 315 बोर, 08 कारतूस, 01 देशी रिवाल्वर दो कारतूस तथा एक अदद चाकू व घटना मे प्रयुक्त मो0सा0- होण्डा सीटी 110 के साथ समय 21.15 बजे गिरफ्तार किया। इस प्रकार लूटी गयी धनराशी से एक लाख पाँ सौ रुपये की राशि, लूटा गया लाईसेन्सी रिवाल्वर व 07 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये । घटना मे शामिल अभियुक्त के नाम पते व पुलिस टीम का विवरण निम्न प्रकार है ।
अभियुक्तगणो का विवरण
1- दीपक बाजपेयी पुत्र रामानन्द बाजपेयी निवासी 89 लाजपत नगर थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 01 कार होण्डा सीटी व 01 अदद देशी रिवाल्वर मय 02 कारतूस व 14500 /- रु0
2- मुनेन्द्र शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा निवासी ग्राम भमौरा थाना भमौरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक मोटर साईकिल होण्डा सीडी 110 व 18500/- रु0
3- अरुणेश कुमार सिह पुत्र राम पाल सिह निवासी ग्राम बिलन्दपुर गद्दपुर थाना सिंघौली जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 14000/-रु0 नगद व आधार कार्ड
4- राजीव गुप्ता पुत्र स्व0 राम मूर्ती गुप्ता निवासी मौहलिया शिवपार थाना कोतवली देहात जिला हरदौई उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक लाईसेन्सी रिवाल्वर (लूटा हुआ) व 17500/- रु0 नगद
5- शोभित गुप्ता पुत्र नरेश चन्द्र गुप्ता निवासी बदांयू रोड गंगानगर कालौनी गुरुद्वारा के पीछे थाना सुभाषनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर मय 04 कारतूस व 18000/- रु0 नगद
6- कमल किशोर पुत्र श्री कृष्ण निवासी गधीयाना चूंगी जलालनगर पेट्रोल पम्प के पीछे थाना सदर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 01 तंमचा 315 बोर मय 04 कारतूस व 18000/- रु0 नगद
7- प्रदीप तिवारी (भागा हुआ )
लूट की घटना मे एक अन्य स्थानीय व्यक्ति की भूमिका षडयंत्र के प्रकाश मे आयी है । अभियुक्तगण को धारा 395/397/412/120 B/34 IPC भादवि व 25 आर्म्स व 4/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा उपरोक्त टीम को 5000/-रूपये नकद ईनाम की घोषणा की गयी।