हेल्थकेयर का नया युग शुरू, इंटीग्रेटेड मेडिसिन हॉस्पिटल का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित विश्व के पहले इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम पर आधारित पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन बुधवार को देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और योग, आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा के समन्वय की इस पहल की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  बाढ़ भी रोकी जाएगी, जंगल भी बचेंगे! सीएम धामी ने अफसरों को चेताया—कोई ढिलाई नहीं

पतंजलि योगपीठ के संस्थापक एवं अध्यक्ष योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि यह अस्पताल योग, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और आधुनिक एलोपैथी चिकित्सा का समन्वित मॉडल है, जहां अधिकांश रोगों के उपचार में प्राकृतिक और वैज्ञानिक पद्धतियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पतंजलि देश-विदेश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के साथ संयुक्त शोध कर रहा है और उसके पास करोड़ों मरीजों का क्लिनिकल डेटा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चाय की दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 2 गंभीर रूप से घायल

स्वामी रामदेव ने कहा कि यह अस्पताल भारत को वैश्विक हेल्थ डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में इसका विस्तार देश व विदेशों में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  घर से कुछ दूरी पर मिला युवती का शव, चचेरा भाई लापता

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि 250 बेड की क्षमता वाले इस अत्याधुनिक अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी एवं ट्रॉमा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां हाई-एंड आईसीयू, वेंटिलेटर सपोर्ट, कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी और स्त्री रोग सहित कई सुपर स्पेशलिटी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

Ad_RCHMCT