उत्तराखंड परिवहन निगम में 112 नई बसें शामिल—सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने बेड़े को और मजबूत बनाने के लिए 112 नई बसों को शामिल किया है। इन नई बसों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह नए साल पर राज्य के लिए गर्व और खुशी की बात है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि नई बसों के शामिल होने से प्रदेश की परिवहन प्रणाली अधिक मजबूत और व्यवस्थित होगी। उन्होंने कहा, “इन बसों के आने से हमारे राज्य के यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सफर मिलेगा। देश भर से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और आम यात्रियों के लिए भी यह एक बड़ी सुविधा होगी।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) धना कोहरा होने की सम्भावना, इस जिले मे स्कूलों मे दो दिन (मंगलवार व बुधवार) को अवकाश घोषित, DM ने दिये आदेश

उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि नई बसों में आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जो यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाएंगी। इनमें एसी और नॉन-एसी दोनों प्रकार की बसें शामिल हैं, ताकि विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से आधुनिक और टिकाऊ बनाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि नई बसों के बेड़े के विस्तार से राज्य में ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को और व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी छलांग: हजारों मेडिकल स्टाफ पदों पर भर्ती!

परिवहन निगम के अधिकारीयों ने बताया कि इस नई बसों की सूची में 40 एसी और 72 नॉन-एसी बसें शामिल हैं। इन बसों का संचालन राज्य के विभिन्न जिलों और प्रमुख शहरों के बीच किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटक स्थलों के लिए विशेष रूट भी तय किए जाएंगे, ताकि राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-अल्मोड़ा, भिकियासैंण मार्ग पर बस गहरी खाई में गिरी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में परिवहन निगम के बेड़े को और आधुनिक बसों से सुसज्जित किया जाएगा और पूरे राज्य में यात्रियों को सुरक्षित, सुलभ और समयबद्ध परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे नई बसों का अधिकतम उपयोग करें और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत बनाने में सहयोग दें।

Ad_RCHMCT