212.13 ग्राम स्मैक(कीमत लगभग 60 लाख) के साथ 03 अभियुक्तों को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

212.13 ग्राम स्मैक(कीमत लगभग 60 लाख) के साथ 03 अभियुक्तों को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
काशीपुर – दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के द्वारा जिला स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एंव इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी महोदय, काशीपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी एंव पतारसी करते हुए उनकी धरपकड़ हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। दिनांक 29.06.2021 को मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर अक्षय प्रल्हाद कोंडे के नेतृत्व में उ0नि0 रवीन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी बॉसफोड़ान एंव उनकी टीम द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए कब्रिस्तान मौ० अल्ली खाँ के पास स्थित ग्राउण्ड में से 03 अभियुक्तगणो नदीम बीड़ी, शाकिर भोजपुरिया व रिजवान को फतेहगंज उत्तर प्रदेश से भेजी गयी अवैध स्मैक का बँटवारा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 212.13 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है जिसकी बाजार कीमत तकरीबन 60 लाख रूपये है। अभियुक्तगणों को उक्त स्मैक रेशमा पत्नी अजहर निवासी पुष्प बिहार कालोनी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर हॉल फतेहगंज उ0प्र0 के द्वारा बेचे जाने हेतु भेजी गई थी, जिसे बेचकर ये लोग मोटी रकम कमाते व उसमें से सभी मोटा मुनाफा कमाते, रेशमा उपरोक्त विगत दिनो पुलिस द्वारा फरजाना पत्नी अमीर अहमद व उसके पति व अन्य लोगों को अवैध स्मैक बरामद कर जेल भेजे जाने के बाद से ही काशीपुर से अन्यत्र चली गई थी जोकि वर्तमान में फतेहगंज से स्मैक भेजकर अपने कारोबार को अंजाम दे रही है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिसकर्मी के बेटे की संदिग्ध मौत, जताई जा रही ये आशंका

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण

1- नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र मौ० रईश निवासी काली बस्ती मौ० अल्ली खाँ थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर।

2 -शाकिर उर्फ भोजपुरिया पुत्र अच्छन निवासी निवासी काली बस्ती मौ० अल्ली खाँ थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर हॉल प्रतापपुर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर।
3- रिजवान पुत्र अहमद हुसैन निवासी मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) आस्था के नाम पर ढोंग नहीं “ऑपरेशन कालनेमी” में 11 बहरूपिये बाबा दबोचे गए

वाछित अभियुक्त

रेशमा पत्नी अजहर निवासी पुष्प विहार कालोनी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर

बरामदा माल का विवरण
1-नदीम उर्फ बीड़ी 70.34 ग्राम स्मैक

2- शाकिर उर्फ भोजपुरिया 70.23 ग्राम स्मैक

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में थार से खतरनाक स्टंटबाजी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस सख्त

3- रिजवान पुत्र अहमद हुसैन 71.56 ग्राम स्मैक अभियुक्तगणों के कब्जे से एक स्कूटी बिना नम्बर भी बरामद हुई है।

पुलिस टीम का विवरण – सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे IPS, प्रभारी निरीक्षक जी०बी० जोशी, व0उ0नि0 देवेन्द्र गौरव, उ0नि0 रवीन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी बांसफोड़ान उ0नि0 ओमप्रकाश चौकी प्रभारी कटोराताल, का० सुनील तोमर का० कुशल कन्यालय, का० दिवान बोरा, का० हरिशंकर कन्याल, का० प्रेम कनवाल का सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT