रामनगर
आज शुक्रवार को स्वर्गीय श्री के0 बी0 लाल श्रीवास्तव जी की स्मृति में “समन्वय सांस्कृतिक समिति” रामनगर द्वारा 3 दिवसीय “बाल रंग नाट्य महोत्सव” ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक के ऑडिटोरियम में शुरू हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कार्यक्रम – दीवान सिंह बिष्ट (विधायक, रामनगर) इन्दर रावत (सांसद प्रतिनिधि), संजय नेगी (ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख), मिथिलेश डंगवाल (ग्राम प्रधान हिम्मतपुर ब्लॉक), ग्रेट मिशन सोसाइटी की चेयरमैन मंजुला श्रीवास्तव एवं समन्वय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के संस्थापक सदस्यों में से एक अजय कुमार भटनागर (लखनऊ ) के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया , पहले दिन मुख्यतः 4 नाटकों की प्रस्तुति की गई जिसमें
1) अंधेर नगरी चौपट राजा (गुरु नानक स्कूल, बसई)
2)सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव (ईस्टा कान्वेंट स्कूल)
3) बागवान (मेहरा पब्लिक स्कूल) एवं
4) निमंत्रण (एम्० पी० हिन्दू इंटर कॉलेज, रामनगर)
का मंचन किया गया। समस्त नाटकों की जनता एवं अभिभावकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
इस तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का मुख्य उद्देश्य रामनगर में विलुप्त होती जा रही नाट्य विधा के प्रति रूझान पैदा करना था, जैसा कि स्वर्गीय श्री के0 बी0 लाल श्रीवास्तव के समय रामनगर नाटक मंचन में अग्रिम पंक्ति में रहा।
पूरी प्रतियोगिता में 12 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं I निर्णायक के रूप में मिथिलेश पांडे, अमित घिल्डियाल एवं आकाश नेगी रहे I इस पूरे आयोजन में स्कूल निदेशक डॉ0 प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉo नलिनी श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव,आलोकिता श्रीवास्तव, सी.ए सलिल गुप्ता, पंकज कौशिक, अजिंद्र सुन्द्रियाल, सौमिक जायसवाल, प्रभात गंगोला एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।