बागेश्वर में 5 दिनी रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कॉर्बेट हलचल
पर्यटन विभाग की ओर बागेश्वर जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को 5 दिवसीय रिवर राफ्टिंग कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कपकोट विधायक कपकोट सुरेश गढिया ने किया। गढिया ने जूहा स्कूल आरे से अग्निकुण्ड तक राफ्टिंग भी की।


इस मौके पर विधायक सुरेश गढिया ने जनपद में साहसिक पर्यटन की काफी सम्भावना बताई। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में बागेश्वर में साहसिक पर्यटन के लिए नये स्थल विकसित किए जाएंगे। ताकि यहां भी देसी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ सके। विधायक ने जूनियर हाई स्कूल आरे में वृक्षारोपण भी किया गया।


जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला योजना के अन्तर्गत जनपद में साहसिक खेलों का प्रशिक्षण कराया जाता है। 5 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में बागेश्वर ब्लॉक के 24, कपकोट के 10 तथा गरूड के 06 छात्र/छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। राफ्टिंग प्रशिक्षण का संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम कर रहा है। प्रबन्ध दिनेश गुरूरानी ने छात्र/छात्राओं को राफ्टिंग से सम्बन्धी जानकारी दी।


इस मौके पर केएमवीएन के राफ्टिंग गाइड राजेन्द्र सिंह, पदम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनोद धामी एवं मनोहर सिंह ऐरी, सहायक गाइड दीपक बिष्ट, कपिल ऐरी, वेद प्रकाश भटट् एवं प्रबन्धक साहसिक प्रबन्धन रमेश सिंह कपकोटी व पर्यटन कार्यालय के कार्मिक सुन्दर सिंह बोरा एवं हरीश जोशी मौजूद थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali