एम पी इंटर कालेज में 5 दिवसीय थियेटर कार्यशाला शुरू……………

ख़बर शेयर करें -


एम पी इंटर कालेज में रचनात्मक शिक्षक मंडल के बैनर तले पांच दिवसीय थियेटर कार्यशाला आज से शुरू हुई। कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार विनोद पपने ने किया।हिमानी,प्राची ,कोमल की टीम द्वारा वीरेन डंगवाल,नागार्जुन, बल्ली सिंह चीमा के गीत प्रस्तुत किए गए।इस दौरान दिल्ली से आए हुए वरिष्ठ रंगकर्मी प्रेम संगवारी ने प्रतिभागी बच्चों को पहले दिन थियेटर की बारिकियां सिखाई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम


उद्घाटन सत्र में अपनी बातचीत रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनोद पपने ने ने कहा थियेटर व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास में सहायक होता है। ये बच्चों को न केवल गीत, संगीत और अभिनय से रूबरू करता है, बल्कि उसकी भाषा और समझ में भी सुधार करता है। थियेटर मानवीय गुणों का विकास करता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े खतरे का अलर्ट! शीतलहर से निपटने को प्रशासन की बड़ी तैयारी

बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे प्रेम संगवारी ने थिएटर के इतिहास रूबरू कराया। इसके अलावा आइस ब्रेकिंग,नेमिंग गेम्स, स्पेसिंग, वाक एंड स्टेच्यू, एनीमल वाक के माध्यम से बच्चा
की याददाश्त बढ़ाने, आपसी मेलजोल विकसित करने, थियेटर में अपना स्थान विकसित करने के बारे में बताया। कार्यक्रम के संयोजक नवेंदू मठपाल ने बताया पहले दिन विभिन्न सरकारी स्कूलों के आठ बर्ष से 18
वर्ष तक के 35 से अधिक बच्चों ने थियेटर के गुर सीखे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता

सांयकालीन सत्र में क्यारी गांव के बच्चों को थियेटर के गुर सिखाए गए। इस मौके पर एम पी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा संजीव शर्मा,नंदराम आर्य, सुभाष गोला, प्रभात ध्यानी,नवेंदु मठपाल,प्राची बंगारी, डा पुष्पेंदु मठपाल,शबनम,प्राची बंगारी,चारू तिवारी,गोपाल पांडे
मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT