देश में 5G इंटरनेट सेवा लॉन्च, पीएम मोदी बोले 21वीं सदी की सबसे बड़ी शक्ति का आगाज

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। एजेंसी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडिया ने शनिवार को दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) के छठे एडिशन में 5जी इंटरनेट सेवा का शुभारंभ किया। पहले फेज में 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत होगी। इसके बाद इसे देश के हर हिस्से में पहुंचाया जाएगा। 


आईएमसी (IMC) 2022 कार्यक्रम चार अक्तूबर तक चलने वाला है। इसे इसके आधिकारिक एप से भी लाइव देखा जा सकता है। बता दें कि IMC की शुरुआत पहली बार 2017 में की गई थी। पिछले दो साल से IMC का वर्चुअल आयोजन हो रहा था।

नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में शनिवार को इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

टेक्नोलॉजी के साथ विकास में मदद मिलेगी: मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 21वीं सदी की सबसे बड़ी शक्ति का आगाज हुआ। इससे देश में टेक्नोलॉजी के साथ समग्र विकास में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे संस्करण की शुभारंभ सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी मौजूद रहे।

एयरटेल 8 शहरों में देगा 5जी सेवा

आज से एयरटेल का 5G नेटवर्क देश के दिल्ली, बेंगलुरु जैसे आठ प्रमुख शहरों में शुरू होगा। इस मौके पर रिलायंस कम्यूनिकेशंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि सबसे पहले देश में जियो 5G लॉन्च करेगा। 2023 तक देश की गली-गली में 5G होगा। अंबानी ने कहा 5जी किफायती होगा और आम आदमी तक इसकी पहुंच होगी। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali