लकड़ियों में लगी भीषण आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर बुझाई आग

ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 17 /०4 /2024 को समय ०5:44 पर फायरमैन रविंद्र कुमार के फोन में वन विभाग के कर्मचारी द्वारा बैलपढ़ाव जंगल में वन विभाग डिपो के पास आग लगने की सूचना दी सूचना अमल में लेते हुए  fsso के

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

निर्देशन में चालक रमेश बंगारी के नेतृत्व में एफ०एस० यूनिट घटना स्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग वन विभाग के चांदनी डिपो बैल पड़ाव के पास रखे लकड़ियों में लगी थी’ फायर सर्विस वाहन फोम टेंडर में लगे हौज रील की सहायता से पंपिंग कर कड़ी मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा


मौके पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।
आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया।

फायर सर्विस टीम-चालक रमेश बंगारी,फायरमैन पुष्कर रावत,फायरमैन रविंद्र कुमार मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali