अहमदाबाद-‌ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में एकाएक लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

ख़बर शेयर करें -

रूड़की रेलवे स्टेशन में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में अचानक आग लगने से यत्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय से आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया विभिन्न विभागों में रिक्त 123 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही थी। सुबह आरटी सेंटर रुड़की से सूचना मिली  कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति करनवाल पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन इकबलपुर पहुंचीं। इस दाैरान कोच के यात्री नीचे उतरे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

लक्सर जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि कोच के निचले हिस्से में आग लगी थी। आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे कर्मचारियों ने कोच को दुरुस्त कर दिया है। करीब एक 1 घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया है।