आप विधायक अमानतुल्लाह खान वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी भर्ती करने में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की गैर कानूनी रूप से भर्ती कराने के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इससे पहले उनके घर समेत पांच से ज्यादा ठिकानों पर एसीबी ने छापेमारी की।
विधायक के व्यवसाय व पैसे को संभालने वाले साथी हामिद अली खान व कौसर इमाम सिद्दकी उर्फ लड्डन के ठिकानों के घर पर भी छापेमारी की गई। हामिद अली के गुफ्फूर नगर स्थित ठिकानों से 12 लाख रुपये, अवैध पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है। 

एसीबी टीम के साथ अभद्रता
कौसर इमाम के ठिकानों से भी 12 लाख रुपये, अवैध देशी कट्टा व तीन कारतूस बरामद किए हैं। विधायक के रिश्तेदार व जानकारों ने एसीबी टीम के साथ बदतमीजी व मारपीट की है। इसकी एसीबी के एसीपी ने जामिया नगर थाने में शिकायत दी है। एसीबी प्रमुख मधुर वर्मा ने बताया कि एसीबी की टीम शुक्रवार देर रात तक विधायक अमानतुल्लाह से पूछताछ कर रही थी। साथ ही विधायक व उनके दोस्तों के ठिकानों पर दिल्ली, गुरुग्राम व नोएडा में एसीबी की छापेमारी चल रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की गैर-कानूनी रूप से भर्ती का आरोप
एसीबी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की गैर-कानूनी रूप से भर्ती कराने के मामले में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पूछताछ के बुलाया था। विधायक दोपहर बाद पूछताछ में शामिल हुए। पूछताछ के बाद विधायक के घर पर छापेमारी की गई। एसीबी प्रमुख मधुर वर्मा ने बताया कि एसीपी की देखरेख में एसीबी की टीम जामिया नगर में विधायक के घर पहुंची। उन्होंने बताया कि यहां पर विधायक के रिश्तेदार, परिवार व समर्थकों ने पुलिस टीम के साथ बदतमीजी व मारपीट की। इसके बाद ये लोग विधायक के घर से कागजात, पैसे व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इसकी शिकायत एसीबी ने जामिया नगर थाना पुलिस को दी है। 
देर रात तक छापेमारी
एसीबी प्रमुख ने बताया कि विधायक के ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी चल रही थी। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान विधायक व उसके व्यवसायी हिस्सेदारों की अवैध अच-अचल प्रॉपर्टी का पता लगा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान काफी कागजात बरामद किए हैं। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश व अन्य सामान मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

अमानतुल्लाह पर भाजपा के आरोप सच साबित: गुप्ता
प्रदेश भाजपा ने दावा किया है कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर उसकी ओर से लगाए गए आरोपों की एसीबी की छापेमारी में पुष्टि हो गई है। दरअसल छापेमारी में लाखों रुपये और गैर-लाइसेंसी हथियार बरामद हुए है। भाजपा शुरू से ही कहती रही है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल सिर्फ चोर और गुडों को संरक्षण दे रहे है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali