दबिश….
ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने आरोपी को बाराबंकी से गिरफ्तार कर जेल भेजा
उत्तर प्रदेश शासन लिखी गाड़ी में घूमकर लोगों को झांसे में लेटा था आरोपी
रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करके 21 लाख रुपए से ज्यादा की रकम हड़पने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी का आरोपी बाराबंकी यूपी का रहने वाला है।
चार माह पहले दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट
4 माह पहले 26 जून को न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज (प्र०ख०)/ एसीजेएम रुद्रपुर के आदेश पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने श्रीपाल सिह पुत्र बनवारी सिह निवासी तीनपानी डाम फुलसुंगा रुद्रपुर की शिकायत पर सर्वेश यादव पुत्र दयाल यादव, शालू वर्मा पत्नी सर्वेश यादव निवासीगण ग्राम अधौली थाना सत्तरगंज सफदरगंज जिला बाराबंकी यूपी और श्याम मोहन पुत्र राम करन निवासी ग्राम भिखारीपुर थाना रतनपुर सम्मनपुर अम्बेडकर नगर यूपी पर मुकदमा दर्ज किया है।
खुद को यूपी में सचिवालयकर्मी बताकर करता है ठगी
थाने में दर्ज रिपोर्ट में श्रीपाल सिंह ने लिखा है कि सर्वेश यादव क्लीन फ़र्टिलाइज़र मेरीटिंग मेन पावर सर्विस कंसलटेंसी के नाम पर राज्य और केन्द्र सरकार मे स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता है। सर्वेश ने खुद को राज्य सम्पत्ति विभाग उत्तर प्रदेश सचिवालय मे अनुसचिव के पद पर तैनात बताकर श्रीपाल से 21.29 लाख रुपये हड़प लिए। श्रीपाल को कोई संदेह ना हो इसके लिए सर्वेश यादव उन्हें यूपी राज्य संपत्ति विभाग के अनुसचिव वाला परिचय पत्र दिखाता और उत्तर प्रदेश शासन की गाड़ी (संख्या यूपी 32 EX 9777) के जरिए आना-जाना करता।
बाराबंकी जाकर पुलिस ने मारा छापा
वादी श्रीपाल की शिकायत पर ट्राजिट कैम्प थाना पुलिस ने सर्वेश यादव (30 वर्ष) के खिलाफ धोखाधड़ी और धोखाधड़ी करके रिपेयर के मामले में मुकदमा दर्ज किया। इसकी जांच उप निरीक्षक धीरज टम्टा को सौंपी गई। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व मे 26 अक्टूबर को उपनिरीक्षक धीरज टम्टा, कांस्टेबल कमल किशोर और विपेन्द्र सिंह ने वादी को साथ लेकर सर्वेश यादव के बाराबंकी स्थित निवास पर दबिश दी।
आरोपी चार माह बाद गिरफ्तार
वहां घर के सामने खड़ी कार टाटा सफारी संख्या (UP32 HJ 2121) को सर्वेश यादव ने अपना बताया। सर्वेश ने यह भी बताया कि उसने यह कार श्रीपाल से मिली धनराशि से खरीदी है। कार पर उत्तर प्रदेश शासन लिखे को सर्वेश यादव ने इसे फर्जी बताया। पुलिस ने गुरुवार 27 अक्टूबर को आरोपी सर्वेश को सुबह 5:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। वाहन को मोटर व्हीकल एक्ट में सीज कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी सर्वेश के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप के अलावा लखनऊ के थाना गोमती नगर में भी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी से बरामद सामान
आरोपी सर्वेश यादव के कब्जे से एक इनोवा कार, उत्तर प्रदेश शासन लिखा बोर्ड, हूटर, 5 अदद भारतीय स्टेट बैंक के चैक तथा इण्डस इण्ड बैंक के ब्लैक चेक व 06 व्यक्तियो के शिक्षा सम्बन्धी व अन्य प्रपत्र बरामद हुये थे।