रुद्रपुर में पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

शिकंजा….

घर में विवाद के बाद गला दबाकर पत्नी को मार डाला था
फांसी के फंदे पर खुद भी चढ़ा, लेकिन रस्सी टूटने से बचा

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में शुक्रवार 7 अक्टूबर को पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पिता ने आरोपी और उसके परिजनों पर दहेज के लिए उनकी बेटी का उत्पीड़न करने और हत्या करने का मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान


पुलिस के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि आजादनगर, वार्ड नंबर 4 ट्रांजिट कैंप में पति पत्नी झगड़ा करके चित अवस्था में कमरे में पड़े हैं।

इस सूचना पर प्रभारी, निरीक्षक थाना ट्राजिट कैंप मौके पर पहुंचे और अचेत मिले शिशुपाल पुत्र रामचरण निवासी ग्राम कमुजा थाना हाफिजगंज, बरेली और उसकी पत्नी रिंकी को जिला चिकित्सालय रुद्रपुर भेजा। अस्पताल में रिकी देवी को मृत घोषित कर दिया गया और शिशुपाल को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  इटली में नौकरी दिलाने का झांसा, युवक से 11 लाख की ठगी, बेटा विदेश पहुंचा तो हुआ खेल!


मृतका रिंकी के पिता रामविलास निवासी ग्राम जटपुरा थाना न्यूरिया पीलीभीत की शिकायत पर थाना ट्रांजिट कैंप में पुलिस ने शिशुपाल और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज के लिए रिंकी को प्रताडित करने और हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया। शुक्रवार 7 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे पुलिस ने हत्यारोपी शिशुपाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी


फांसी का फंदा टूटने से शिशुपाल बचा
गिरफ्तार आरोपी शिशुपाल ने बताया कि शुक्रवार 7 अक्टूबर को उसका अपनी पत्नी रिंकी से विवाद हो गया था, उसने रिंकी  को गला दबाकर मार डाला और फिर पखे में रस्सी का फंदा डालकर झूल गया। लेकिन फंदा टूटने से वह बच गया। अभियुक्त की निशानदेही में रस्सी का फंदा बरामद किया है।

Ad_RCHMCT