मां-बेटों पर रकम हड़पने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दो महिलाओं ने मां-बेटे पर धोखाधड़ी करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में दो नहरिया निवासी निर्मला दरम्वाल ने कहा है कि कठघरिया निवासी प्रमिला रत्नाकर पत्नी रविन्द्र कुमार, उसका पुत्र पंकज वर्मा ने उससे दिसम्बर 2022 में करीब सात लाख रूपये उधार लिए। इसके ऐवज में उसे सात चेक दिए गए। जो बैंक में बाउंस हो गए। इस बीच उसे भरोसा दिलाया गया कि वह‌ रकम वापस कर देंगे, लेकिन रकम वापस नहीं की गई। रकम मांगने पर अब आरोपी उसे डरा-धमका रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  युवती से लंबे समय तक ‌करता रहा दुष्कर्म, फिर बनाया गर्भपात का दबाव

वहीं मामले में दूसरी तहरीर दोनहरिया की ही रहने वाली प्रिया आर्या ने भी प्रमिला और पंकज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कहा है कि उसने फाइमिक्स म्युचुअल बेनिफिट निधी से मैने लोन दस हजार का लोन लिया था। यह रकम उसने चुकता कर दी। लेकिन इसके बाद भी उसे मां-बेटों ने उसका गारंटी के रूप में लिया चेक वापस नहीं लौटाया। चेक वापस देने का दबाव बनाया तो उसे एससी-एसटी एक्ट के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है।