गंगा नदी किनारे अश्लील हरकत करने वाले युवक-युवती पर कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में गंगा नदी किनारे अश्लील हरकत कर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने वाले युवक और युवती पर पुलिस ने कार्यवाही की है। 21 नवंबर को इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो में गंगा नदी के किनारे एक युवक और युवती की अश्लील हरकतें दिखाई दे रही थीं, जो जानकी सेतु लक्ष्मणझूला का प्रतीत हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

इस मामले का संज्ञान लेते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस ने थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0- 66/2024, धारा-296 बीएनएस और 67A आईटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो अपलोड करने वाले दोनों आरोपियों सचिन जैसवाल और प्रीति जैसवाल को पहचान लिया और उन्हें 23 नवंबर 2024 को थाना लक्ष्मणझूला बुलाया।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपियों को धारा-35(3) BNSS का नोटिस तामील कराया गया और उन्हें हिदायत दी गई कि वे न्यायालय में उपस्थित होने के लिए सुनिश्चित करें। इस मामले में जांच जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT