उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय चौबटिया में तैनात अपर निदेशक आरके सिंह निलंबित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट हलचल

उत्तराखंड शासन ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय चौबटिया (रानीखेत) में तैनात अपर निदेशक आरके सिंह को निलंबत कर दिया गया है। इस संबंध में सचिव कृषि एवं उद्यान डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने निलंबन आदेश जारी किया है। मामले की जांच आयुक्त कुमाऊं को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अनुशासनहीनता पर सख्ती: निरीक्षण में बंद मिला स्कूल, शि‌क्षिका निलंबित

शिकायतों की पुष्टि

सचिव कृषि एवं उद्यान की ओर से जारी आदेश कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में शिकायतों की पुष्टि हुई है। इसलिए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को इस मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं आरके सिंह को आयुक्त कार्यालय में संबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अनुशासनहीनता पर सख्ती: निरीक्षण में बंद मिला स्कूल, शि‌क्षिका निलंबित

15 दिन में मांगी जांच रिपोर्ट

उत्तराखंड सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली के तहत यह कार्रवाई की है। साथ ही शासन ने आयुक्त कुमाऊं को जांच अधिकारी नियुक्त कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। विभाग के निदेशक की ओर से शासन को पत्र भेज कर अपर निदेशक पर विभाग की छवि धूमिल करने की शिकायत की गई थी।