बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) आर०टी०ओ० कार्यालय का प्रशासनिक अधिकारी 4000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि मैंने थाना हल्द्वानी से नीलामी में मोटर साइकिल ली थी, गाड़ी की आर०सी० कागजातों को ट्रान्सफर करने के लिये आर०टी०ओ० कार्यालय रुद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी द्वारा आर०सी० बनाने के एवज में 4000/- रूपये की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की विस्तृत विज्ञप्ति की जारी, पढ़े विस्तार से

उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है। उक्त शिकायत पर शतर्कता अधिष्ठान संक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जांच किये जाने पर प्रथम दृष्ट्या शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 09-01-2024 को ट्रैप टीम द्वारा प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी-फैज-3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से 4000/- रूपये (चार हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये देवलचौड चौराहा हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान, व्यापारियों में हड़कंप

पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा ।

निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूनेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) DGP का बड़ा एक्शन, घटना मे सम्मिलित तीनों पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित, विभागीय कार्यवाही के भी आदेश जारी

सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर 24 x 7 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।