रामनगर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरु

ख़बर शेयर करें -

रामनगर :-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश शुरू हो चुके है।प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया सम्पादित की जा रही है।

रामनगर महाविद्यालय में बी.ए.,बी.एससी.,व बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु मेरिट सूची चस्पा कर दी गई है।सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया दि.11जुलाई से प्रातः10:30बजे से शुरू हुई।प्राचार्य प्रो.पाण्डे द्वारा बी.ए.,बी.एससी. व बीकॉम में प्रवेश हेतु समितियां गठित की गई हैं।विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे अवैध तरीके बियर की 09 पेटिया थार गाड़ी में परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, थार वाहन को किया जब्त

बी.ए.प्रथम सेमेस्टर छात्र वर्ग के प्रवेश पीजी ब्लॉक के अंग्रेजी विभाग की खिड़की पर होंगे।बी.ए. प्रथम सेमेस्टर छात्रा वर्ग हेतु प्रवेश नये पुस्तकालय भवन में होंगे। बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं हेतु पीजी ब्लॉक में वाणिज्य विभाग में प्रवेश प्रक्रिया संपादित होगी। बीएससी प्रथम सेमेस्टर पीसीएम ग्रुप के छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान संकाय के चैनल तथा जेडीबीसी ग्रुप के छात्र-छात्राओं हेतु वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मां-बेटी की रहस्यमयी मौत,  पुलिस जांच में जुटी

प्रवेश प्रभारी प्रो.आर.डी.सिंह ने बताया कि पहले दिन बी.ए.में 18 तथा बीकॉम में 5 प्रवेश हुए हैं। प्रवेशार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वरीयता सूची में अपने वरीयता क्रमांक के आधार पर निर्धारित तिथियों पर वांछित स्वप्रमाणित संलग्नकों एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित रहें।