60 साल बाद अमिताभ ने फिर पहनी शेरवुड कॉलेज की यूनिफार्म

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कॉर्बेट हलचल

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन मंगलवार को केबीसी के सेट पर बच्चों के बीच शेरवुड कॉलेज नैनीताल की यूनिफार्म में पहुंचे। अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए उस दौरान की गई शरारतें भी उन्होंने बच्चों से साझा कीं।

आलू की पकौड़ी और चार केन

मंगलवार को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के सेट पर अपने स्कूल की यूनिफार्म में दिख रहे बिग बी ने बताया कि उन्हें स्कूल के पास की एक दुकान की आलू-पकौड़ी बेहद पसंद थी। वह कभी-कभार साथियों के साथ स्कूल की चहारदीवारी फांदकर वहां चले जाते थे। पकड़े जाने पर कई बार चार केन (डंडे) भी खाने पड़ते थे। फिर भी आलू ए पकौड़ी का स्वाद उन्हें वहां खींच ही ले जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

मटर की सब्जी अच्छी होती थी

केबीसी के सेट पर प्रतिभागी बच्ची अनुषा ने उनसे सवाल किया कि हॉस्टल का खाना कैसा लगता था। इस पर उन्होंने कहा कि जहां 350 विद्यार्थियों का खाना बनता हो समझ लो कि कैसा होता होगा। उन्होंने स्कूल की मटर की सब्जी को अच्छा बताते हुए याद किया।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

अभिनय के लिए शेरवुड में जीता था कैंडल कप

अमिताभ 1957 से 1960 के दशक के प्रारंभिक वर्षों तक शेरवुड कॉलेज के छात्र रहे और नाटकों में प्रतिभाग कर बतौर एक कलाकार शिक्षा के अलावा एक्टिंग की भी एबीसीडी उन्होंने यहीं सीखी। यहां उन्होंने एक्टिंग के लिए प्रतिष्ठित कैंडल कप भी जीता था।

शेरवुड का उल्लेख करते रहे हैं बिग बी

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमनदीप संधू ने बताया कि पास आउट होने के 50 वर्ष बाद अमिताभ पूर्व छात्र पुनर्मिलन कार्यक्रम में यहां आए थे और अलग-अलग जगह विद्यालय के बारे में बात करते हुए अपने लगाव को जाहिर भी किया। पूर्व में भी अनेक अवसरों पर अमिताभ केबीसी के दौरान नैनीताल और शेरवुड का उल्लेख करते रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब वह बाकायदा शेरवुड की यूनिफार्म में नजर आए।