आखिर क्यों देर रात अल्मोड़ा में चला बुलडोजर, पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा से बुलडोजर चलने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर एसडीएम अल्मोड़ा गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार कुलदीप और पीडब्ल्यूडी अफसरों ने बीती रात 12 बजे तक सड़क में नालियों को साफ करवाया। यह अभियान कर्बला से ऑफिसर्स कालोनी तक चला।

दरअसल, आगामी मानसून सीजन को देखते हुए अफसरों की टीम ने बुलडोजर और ट्रक के साथ कर्बला से आफिसर्स कालोनी तक सड़क में नालियों में पड़ी मिट्टी को लोनिवि की टीम के साथ मिलकर हटवाया। हॉलाकि प्रसाशन की ओर से इसकी सूचना लोगों को पहले दी गई थी। लोगों से कहा गया था कि वह नालियों की ओर अपने वाहन खड़ा ना करें।


तहसीलदार कुलदीप ने बताया कि अभियान आगामी मानसून सीजन को देखते हुए नालियों की सफाई के लिये चलाया गया। इसमें जेसीबी (बुलडोजर) की मदद से मिट्टी हटाई गई। अभियान रात 12 बजे तक चलाया गया।

Ad_RCHMCT