हल्द्वानी में आज काठगोदाम में स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही थी।
जिसमें की 200 करोड़ के विकास कार्यों की यह बैठक आयोजित की लेकिन इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने से पहले ही हल्द्वानी के विधायक सुमित ह्रदयेश ने बैठक को बाय काट कर दिया
और अधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए वह अपनी नाराजगी मुख्यमंत्री के सामने दर्ज कराने के लिए सामने आए लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस में बैठक के लिए अंदर चला गया
जिसके बाद मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए बता दें कि हल्द्वानी विधायक के अचानक से बाहर आ जाने की वजह से आला अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाने के लिए वहां पहुंचे किंतु विधायक ने अपनी नाराजगी मुख्यमंत्री के सामने दर्ज करानी समझी ।
कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम की बड़ी बैठक में उनके प्रतिनिधियों को नहीं बैठने दिया जा रहा है। जबकि बीजेपी के हर किसी छोटे बड़े नेता को बैठक में जगह दी जा रही है, बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराया।
Report by-ANKUR