दर्दनाक हादसा : ढाई किमी बाद कार सवारों ने देख लिया था युवती का हाथ

ख़बर शेयर करें -

पीसीआर वैन देखकर आरोपियों ने कार दौड़ाई, शव गिराने को दो बार यू टर्न लिया

नई दिल्ली। शनि बाजार रोड, किशन विहार में देश को हिला देने वाली सड़क दुर्घटना मात्र 25 सेकेंड की है। कार सवार आरोपियों को पता था कि उन्होंने स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी है। इसके बाद ये मौके से भाग लिए। घटनास्थल से ढाई किलोमीटर चलने के बाद आरोपियों को लगा कि कार में कुछ अटका हुआ है। इन्होंने बाहर झांककर देखा तो कार के नीचे बाहर निकला युवती का हाथ दिखाई दिया। वह कार से उतरने लगे तभी उन्होंने कुछ दूरी पर पीसीआर गाड़ी खड़ी देखी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।

ये खौफनाक खुलासा युवती को 13 किमी तक घसीटने वाले आरोपियों ने पूछताछ में किया है। घटनास्थल पर आरोपी अपने दोस्त को और मृतका अपनी सहेली को छोड़ने आई थी। मोबाइल की कॉल डिटेल से पता लगा है कि आरोपियों व मृतका और उसकी सहेली का आपस में कोई संबंध नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि पीसीआर को देखकर वह मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद वह कार को घुमाते हुए सुनसान जगह पर पहुंच गए। इस दौरान कार सुल्तानपुरी, अमन विहार, प्रेम नगर व कंझावला थाना इलाके से गुजरी। आरोपियों को दो पिकेट मिलीं। जब आरोपियों को लगा कि युवती कार से गिरी नहीं है तो उन्होंने कार से जानबूझकर दो बार यू-टर्न लिया। दूसरे यू-टर्न में युवती कार से नीचे गिर गई। इसके बार आरोपी कार मालिक आशुतोष के घर गए।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी नए वर्ष के मौके पर मुरथल में सुखदेव के ढाबे पर खाना खाने गए थे। वहां भारी भीड़ थी, इस कारण उन्हें खाना नहीं मिला। ऐसे में ये मुरथल से भूखे वापस आ गए। इसके बाद ये पीरागढ़ी गए और वहां खाना खाया। फिर ये अपने दोस्त मनोज मित्तल को छोड़ने किशन विहार जा रहे थे। वहीं पर इन्होंने स्कूटी को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर किशोरी से मिलने पहुंच गया रिहान, इस तरह चढ़ा हत्थे

कॉल डिटेल में युवती से संबंध नहीं मिला : बाहरी जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपियों व युवती व उसकी सहेली की कॉल डिटेल निकाली थी। कॉल डिटेल से पता लगा कि आरोपियों की युवती से कभी बात नहीं हुई और न ही संपर्क में थे। पुलिस ने आरोपियों की कई जगह की लोकेशन भी देखी है। आरोपियों की मुरथल के अलावा दिल्ली में अलग-अलग जगह पर लोकेशन मिली है। आरोपियों ने बयान में भी यह कहा है कि वह युवती व उसकी सहेली से कभी नहीं मिले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गड्ढे में पड़ा मिला लापता टैम्पो चालक का शव, हत्या की आशंका

अब तक पता चला…

  • 25 सेकेंड की थी सड़क दुर्घटना
  • दो घंटे तक चली पीसीआर कॉल, पुलिस नहीं जागी
  • आरोपी 15 किमी के दायरे में कार को घुमाते रहे
  • आरोपियों ने ढाई किमी के बाद युवती को कार के नीचे फंसा हुआ देख लिया था
  • आरोपियों की कार चार थाना इलाकों में घूमती रही
  • 15 किलोमीटर के दायरे में एक पीसीआर गाड़ी व दो पिकेट थीं
  • आरोपी दोस्त को और मृतका सहेली को छोड़ने किशन विहार आई थी
  • युवती के शव को गिराने के लिए आरोपियों ने कार से दो बार यू-टर्न लिया
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali