हाईकोर्ट को रामनगर शिफ्ट करने की मांग पर शहर के सभी संगठन एकजुट

ख़बर शेयर करें -

लामबंदी….

बड़ी रेल लाइन के आंदोलन की तरह जनआंदोलन बनाने की जरूरत बताई

सीएम से मिलने के साथ गढ़वाल की बार एसोसिएशन का समर्थन लिया जाएगा

रामनगर। कॉर्बेट हलचल

हाईकोर्ट उत्तराखंड को नैनीताल से रामनगर शिफ्ट करने की मांग पर रामनगर बार एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम को रामनगर के  सभी सामाजिक, राजनीतिक ,व्यापारिक संगठनों ने समर्थन देकर रेलवे आंदोलन की तरह इसे जनआंदोलन चलाने  पर सहमति जताई।

संघर्ष की जरूरत

रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं सचिव सुखदेव सिंह के संचालन में रामनगर विकासखंड  कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में  सभी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना था कि बिन लड़ें रामनगर को कभी कुछ भी नहीं मिला है, रामनगर को जो कुछ भी हासिल हुआ है, जनता के ऐतिहासिक संघर्ष से मिला है। इसलिए रामनगर की आम जनता, सामाजिक, राजनीतिक, छात्र, व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हाईकोर्ट उत्तराखंड को नैनीताल से रामनगर स्थानांतरित करने के आंदोलन में शामिल होना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजाएं आयोजित की

मुख्यमंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और सांसद पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अगुवाई में शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर हाईकोर्ट को रामनगर स्थापित करने की मांग करेगा। इसके साथ दूरी और समय की बचत के मुद्दे पर गढ़वाल की बार एसोसिएशनों और जनता का समर्थन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

इन्होंने दिया समर्थन

समर्थन देने वालों में सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, पूर्व पालिका सदस्य भगीरथ लाल चौधरी, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव अनिल अग्रवाल खुलासा खुलासा, देवभूमि व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के हेम चंद्र भट्ट, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी, वरिष्ठ नागरिक समिति से पीसी जोशी, कनिष्क ब्लाक प्रमुख महेश भारद्वाज , कांग्रेस के डॉ निशांत पपनै, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के लालमणि ,अशोक गोयल, इको सेंसेटिव जोन विरोधी संघर्ष समिति के महेश जोशी , बहुजन समाज पार्टी के विनोद अंजान,सभासद तनुज दुर्गापाल, राज्य आंदोलनकारी  पान सिंह नेगी , जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर सिंह रावत, सहकारी समिति के  विजय पाल सिंह रावत , मीडिया से डॉक्टर  जफर सैफी ,नदीम अख्तर , बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जगदीश मासीवाल, सुरेश  नैनवाल, ललित तिवारी,बालम सिंह बिष्ट , अतुल अग्रवाल ,  प्रभात  ध्यानी , जगतपाल सिंह रावत ललित मोहन पांडे ,गिरधर सिंह बिष्ट , प्रदीप अग्रवाल,रवि चौधरी, तरुण बिष्ट , बलवंत सिंह बिष्ट , बृजेश शुक्ला, गणेश कुमार गगन,सहाना सैफी, सुनीता रानी, सब्जियां नाज, दीप्ति खुल्बे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।