उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हुए। घटना के बाद राज्य पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस के ड्राइवर, कंडक्टर और गाड़ी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी ने बताया कि एफआईआर में तीनों के नाम नहीं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने के दौरान उन्हें नहीं मालुम था कि बस ड्राइवर दिनेश सिंह की मौत हो गई है। इसलिए अब कंडक्टर और गाड़ी मालिक के खिलाफ ही जांच चल रही है।
इन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए धारा 281, लापरवाही से मौत हो जाने के लिए धारा 106(1) और आपराधिक साजिश के लिए धारा 61 के तहत मामला दर्ज किया गया है।