SSP अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में, अपराधी पहुंच रहे हैं सलाखों के पीछे
पुलिस टीम ने चौखुटिया थाना क्षेत्र में घटित ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का किया खुलासा,हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर बरामद,गुस्से में पत्थर से सिर और चेहरे पर कई वार कर की थी हत्या
डी0आई0जी0 कुमाँऊ व एसएसपी अल्मोड़ा ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 24/08/2024 की प्रातः ग्राम गाजा बसकन्या के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ मिला।शव शिनाख्त के पश्चात वादी महेश चन्द्र जोशी पुत्र स्व0 दयाकृष्ण निवासी वेतनधार थाना चौखुटिया जिला अल्मोडा ने अज्ञात अभियुक्त द्वारा अपने भाई राकेश जोशी की हत्या कर देने के संबंध में थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी। दिनांक 25.08.2024 को तहरीर के आधार पर तत्काल FIR N0 20/2024 धारा 103 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर थानाध्यक्ष चौखुटिया द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई।
पुलिस कार्यवाही-घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करने व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया तथा सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सतीश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में अलग – अलग 5 टीमों का गठन किया गया ।
1-गठित टीमों द्वारा घटना की गहनता से जांच शुरू की गई।
2-घटनास्थल के आस पास व बाजार क्षेत्र में लगभग 50-60 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया ।
3-ठोस सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई गई तथा इस दौरान लगभग 100 व्यक्तियो से पूछताछ की गई ।
4- हत्या के खुलासे के लिए गठित की गई टीमों के प्रत्येक दिवस की कार्यवाही की समीक्षा एसएसपी द्वारा स्वयं की जा रही थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे।
5-अभियुक्त को पकड़े जाने की भनक लग गयी थी,जो घटना के दिन से ही फरार चल रहा था ।
6- दिन-रात पुलिस टीमो के संयुक्त अथक प्रयासों तथा S0G टीम द्वारा दी गई लीड के आधार पर दि0 02.09.2024 को अभियुक्त खीम सिंह को पूछताछ हेतु थाने लाया गया।
पूछताछ-अभियुक्त ने बताया कि वह शराब पीने का आदि है,मेहनत मजदूरी कर उससे जो पैसे मिलते है, शराब में उड़ा देता है, पत्नी व बच्चें भी साथ नही रहते है।दि0.23.08.2024 को रात्रि लगभग 11 बजे अभियुक्त खीम सिंह अपने कमरे में पहुंचा तो उसने अपने कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ देखा,एक व्यक्ति उसके बैड में सो रहा था।
जिसे उसने उठने के लिए कहा तो वह व्यक्ति उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा तथा उसके गाल मे 02 थप्पड मार दिये। जिससे गुस्से मे आकर बाहर से पत्थर लाकर मृतक राकेश जोशी के सिर व चेहरे पर मारा तो वह उसके कमरे से भागकर सड़क पर चला गया और सिर पकड़कर बीच सडक मे बैठ गया । उसी वक्त अभियुक्त ने उसके चेहरे एवं सिर पर पत्थर से कई वार किये ।
जिस दौरान मृतक का राकेश जोशी का मोबाईल जो वही पर गिर गया था जिसे अभियुक्त ने छिपा दिया था और हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर को गौशाला की तरफ फेंक दिया, वारदात को अंजाम देते वक्त पहनी कमीज जिसमें खून लगा हुआ था कमरे रख दी थी और म़ृतक के फोन को बबलेश्वर मन्दिर नदी के किनारे पत्थरो के बीच मे छिपा दिया था।
गिरफ्तारी-अभियुक्त को दि0 02.09.2024 को जुर्म इकबाल करने के उपरान्त हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर, वारदात को अंजाम देते वक्त पहनी खून लगी कमीज,मृतक का मोबाईल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता –
खीम सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व0 प्रताप सिंह निवासी ग्राम गाजा बसकन्या थाना चौखुटिया जिला अल्मोडा ।
पुरस्कृत–हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डॉ0 योगन्द्र सिंह रावत,डी0आई0जी0 कुमाँऊ रेंज द्वारा 10,000 रुपये का व एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम-
1-उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र कापडी – थानाध्यक्ष चौखुटिया
2-उ0नि0 श्री जसविन्दर सिंह – थानाध्यक्ष दन्या ।
3-उ0नि0 श्री दिनेश नाथ महन्त – थानाध्यक्ष देघाट
4- उ0नि0 श्री कश्मीर सिंह -थानाध्यक्ष सोमेश्वर
5-उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह रौतेला – प्रभारी एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा 6- उ0नि0 श्री बृजमोहन भट्ट -प्रभारी चौकी मासी
7-अपर उ0नि0 श्रीमती तनुजा हयांकी- महिला थाना अल्मोडा
8-अपर उ0नि0 श्री दीवान सिंह कोरंगा -थाना चौखुटिया
9-हे0कानि0 श्री मनोज कोहली – थाना चौखुटिया
10-हे0कानि0 श्री दीपक कुमार-थाना सल्ट
11-हे0कानि0 श्री विरेन्द्र चन्द्र-थाना सोमेश्वर
12-कानि0 श्री सूरज सिंह बोरा थाना सोमेश्वर
13-कानि0 श्री विरेन्द्र पाल सिंह- थाना चौखुटिया
14-कानि0 श्री रजनीश वर्मा- थाना चौखुटिया
15- कानि0 श्री राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
16-कानि0 श्री राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
17 कानि0 श्री विरेन्द्र बिष्ट, एसओजी अल्मोड़ा
18-कानि0 श्री इन्द्र कुमार, साईबर सैल अल्मोड़ा
19-होमगार्ड श्री सूरज किरौला थाना चौखुटिया
20-होमगार्ड श्री कान्हा आर्या थाना चौखुटिया