अमीषा बनी भूगोल परिषद की अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के भूगोल विभाग में भूगोल परिषद का गठन किया गया जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। भूगोल परिषद के अध्यक्ष पद पर अमीषा ( एम.ए.तृतीय सेमेस्टर) ,उपाध्यक्ष ज्योति (एम.ए.प्रथम सेमेस्टर),सचिव शेखर बिष्ट (बी.ए.तृतीय वर्ष), संयुक्त सचिव पद पर उबैद सैफी (बी.ए.तृतीय सेमेस्टर) तथा कोषाध्यक्ष पद पर अल्तमस (बीए प्रथम सेमेस्टर) चयनित हुए। प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे व चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आर.डी.सिंह ने समस्त चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने समस्त चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए समस्त छात्र-छात्राओं से विभागीय गतिविधियों में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनावः अधिग्रहित किए जाएंगे वाहन, हजारों कर्मचारी होंगे तैनात

भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.डी.एन.जोशी ने समस्त छात्र-छात्राओं को भूगोल परिषद के उद्देश्यों को बताते हुए शैक्षिक उन्नयन, बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु संबोधित किया। कार्यक्रम में अमीषा, ज्योति,शेखर बिष्ट ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी छात्र-छात्राओं ने पठन-पाठन के साथ-साथ 75% से अधिक उपस्थिति, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक उन्मूलन, प्रकृति संरक्षण,जल संवर्धन मद्यनिषेध तथा विभाग एवं महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनावः भाजपा शुक्रवार को करेगी प्रत्याशियों का ऐलान

कार्यक्रम में प्रयोगशाला सहायक नितिन,प्रणव हालदार,नितिन कश्यप,मेघा शाह,रीना,ममता,आकाश, अनमोल कौर, खुशबू आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।मंच संचालन डॉ.डी.एन.जोशी ने किया।