देवरानी-जेठानी में हुई कहासुनी, तैश में आए देवर ने भाभी को पीटा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला ने देवर पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में इन्द्रानगर निवासी रचना पत्नी आसिफ हुसैन ने कहा है कि बीते दिवस उसकी अपनी देवरानी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इससे उसका देवर तनवीर पुत्र शमशाद हुसैन तैश में आ गया और घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पुलिस कप्तान ने कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक

विरोध पर उसके साथ मारपीट की गई। आरोप यह भी है कि उस पर धारदार हथियार से हमला बोला गया। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।